सबद-96

पश्चाताप  प्रकरण

काको रोऊँ गैल बहुतेरा, बहुतक मुअल फिरल नहिं फेरा।
जब हम रोया तब तुम न संभारा, गरभ बास की बात विचारा।।
अब तैं रोया का तैं पाया, केहि कारण अब मोहि रोवाया।
कहैं कबीर सुनो संतो भाई, काल के वसी परो मति कोई।।

No comments:

Post a Comment